मूली खाने से नहीं आएंगे गंदे डकार, बस कर लें ये काम अक्सर कई लोगों को मूली खाने के बाद गंदे डकार आते हैं ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि गंदे डकार से बचने के लिए क्या करें मूली खाने से गैस और एसिडिटी की समस्या हो सकती है इसलिए आप मूली के साथ अजवाइन मिला कर खा सकते हैं वहीं कच्ची मूली से गैस हो सकती है इसलिए आप मूली को हल्का पकाकर खाएं मूली को हमेशा भोजन के साथ खाएं, इसे खाली पेट न खाएं इसके अलावा मूली को आप दही, अदरक या हल्दी के साथ मिलाकर खाएं ये पाचन को बेहतर बनाते हैं और गैस की समस्या को कम करते हैं जिससे आपको मूली खाने से गंदे डकार भी नहीं आएंगे