घर में कैसे बनाएं ओरिजिनल च्यवनप्राश, जानें बाबा रामदेव का नुस्खा च्यवनप्राश एक आयुर्वेदिक हेल्थ सप्लीमेंट है जो कि भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है ये इम्युनिटी को बूस्ट करने के लिए कारगर माना जाता है आइए आपको घर पर च्यवनप्राश बनाने का बाबा रामदेव का नुस्खा बताते हैं सबसे पहले 1 कप आमला, जेगरी, शहद, घी, सीसम आयल लेंगे उसके बाद 2 कप त्रिफाला पाउडर, एक चमच्च कार्डमम और सीनामन पाउडर लेंगे अब जैसे जैसे आपने सारी चीजें ली वैसे ही आप उन्हें पैन में गरम कर सकते हैं गरम करने के बाद थोड़ी देर बाहर रखे हीट निकालने के लिए उसके बाद पेस्ट को रेफ्रीजिरेटर में कुछ हफ्ते के लिए रख दे और आपका च्यवनप्राश तैयार