इमरजेंसी में ट्रेन रुकवाने के लिए हर कोच में एक चेन लगी होती है

जिसे खींचने पर ट्रेन रुक जाती है

चेन खींचने पर ट्रेन रुक क्यों जाती है

दरअसल,ट्रेन का ब्रेक हमेशा लगा रहता है

जब ट्रेन को चलाना होता है तो ब्रेक को हटा दिया जाता है

ट्रेन के डिब्बों में लगी अलार्म चेन का संबंध ब्रेक पाइप से होता है

जब यह खींची जाती है तो ब्रेक पाइप से हवा का प्रेशर बाहर निकलता है

चेन खींचने से ट्रेन में ब्रेक लगने शुरू हो जाते हैं

ब्रेक लगने के कारण ब्रेक सिस्टम में हवा का प्रेशर अचानक से कम हो जाता है

ड्राइवर को इस बात का संकेतक सिग्नल और हूटिंग सिग्नल मिल जाता है

Thanks for Reading. UP NEXT

गरम या ठंडा, पानी कैसा पीना चाहिए?

View next story