असली लेदर की पहचान कैसे करें लेदर की जैकेट हम सर्दियों के मौसम में खूब खरीदते हैं लेदर की जैकट सिर्फ ठंड नहीं रोकती हम इसमें हैंडसम भी दिखते हैं लेकिन कभी कभी लेदर के नाम पर हमारे साथ धोखा हो जाता है आज हम आपको बताते हैं कि असली लेदर की पहचान कैसे करें थंब टेस्ट इसके लिए सबसे आम और अच्छा तरीका है लेदर से बने कपड़े को अंगूठे से दबाएं अगर इसपर निशान बन जाता है तो असली है वरना नकली आप फायर टेस्ट से भी इसकी पहचान कर सकते हैं अगर आप आग लगाते हैं तो नकली लेदर में आग पकड़ लेता है क्योंकि वह सिंथेटिक से बना हुआ होता है इसके अलावा आप लेदर की पहचान के लिए वॉटर टेस्ट भी कर सकते हैं