कितनी तरह की होती है मसाज?

आज की थकावट भरी जिंदगी में तनाव आम हो गया है

तनाव और थकावट को दूर करने के लिए आपने कभी न कभी मसाज कराई होगी

लेकिन क्या आप जानते है कि मसाज कितनी तरह की होती है

मसाज कई प्रकार की होती है जो आपकी थकान को दूर करती हैं

हॉट स्टोन मसाज आपकी टाइट मांसपेशियों को लूज करने में मदद करती है

हॉट स्टोन मसल्स की समस्या से परेशान लोगों के लिए भी कारगर साबित होती है

स्वीडिश मसाज थेरेपी को सिंपली मसाज थेरेपी के नाम से जाना जाता है

अरोमाथेरेपी मसाज में सेंट प्लांट्स का प्रयोग किया जाता है

इस मसाज से शरीर को एनर्जी मिलती हैं