आजकल लोग केमिकल प्रोडक्ट का इस्तेमाल बहुत ज्यादा करते हैं जिस कारण बालों की शाइन चली जाती है साथ में बिगड़ता लाइफस्टाइल भी इसका एक कारण है ऐसे में अपने बालों में शाइन लाने के लिए करें ये काम बालों में केले,अंडे और शहद का हेयर मास्क लगाएं इस मास्क को बालों में 30 से 45 मिनट तक लगाएं जिसके बाद ठंडे पानी से सिर को धो लें इसके अलावा दही और एलोवेरा जेल का मास्क लगाएं इस मास्क को भी 30 मिनट तक बालों में ही लगा रहने दें 30 मिनट बाद सादे पानी से बालों को धोएं.