परफेक्ट मूली के परांठे बनाने का ये है तरीका

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

सबसे पहले नरम आटा गूंथ लें और इसे थोड़ी देर सेट होने के लिए रख दें

Image Source: pexels

अब मूली को छीलकर पानी से धो लें और कद्दूकस कर लें

Image Source: pexels

मूली को हाथ से अच्छी तरह से निचोड़ दें जिससे सारा पानी निकल जाए

Image Source: @the_noorfatima

अब मूली में हरी मिर्च, हरा धनिया, अदरक, जीरा और नमक अच्छी तरह से मिला लें

Image Source: pexels

परांठे बनाने के लिए गैस पर तवा रखें और आटे से 2 छोटी छोटी लोई ले लें

Image Source: pexels

दोनों लोई को सूखा आटा लगाकर थोड़ा बेल लें अब एक एक रोटी को नीचे रखें और उसमें स्टफिंग रख दें

इसमें अब ऊपर से दूसरी रोटी रख दें और दोनों को किनारे से बंद करते हुए पराठे जितना बड़ा बेल लें

Image Source: pexels

इसके बाद गर्म तवे पर पहले थोड़ा तेल लगा लें और पराठा डाल दें

Image Source: pexels

परांठे को मीडियम फ्लेम पर पलट पलट कर हल्का ब्राउन होने तक सेक लें

Image Source: pexels

इसी तरह सारे मूली के परांठे बनाकर तैयार कर लें इस तरह बनाने पर एक भी पराठा फटेगा नहीं

Image Source: pexels