नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा-अर्चना की जाती है

इसके बाद नौवें दिन पर नवमी मनाई जाती है

मान्यतानुसार लोग इस दिन कंजक बैठाते हैं

जिसमें नौ कन्याओं को बुलाया जाता है

आइए जानते हैं कि कंजकों के लिए क्या गिफ्ट खरीदें, ये हैं सस्ते ऑप्शन

कन्याओं को फल जैसे केला देना बेहद शुभ माना जाता है

केला भगवान विष्णु का मनपसंद फल है जिससे से देवी मां को खुशी मिलती है

नारियल भी कंजक में देना अच्छा मानते हैं

कन्याओं को लाल रंग की चुनरी या कपड़े भी दे सकते है

कन्याओं को नवरात्रि पर श्रृंगार की सामग्री देने का विशेष महत्व है