हेलिकॉप्टर पेरेंटिंग की खूब हो रही चर्चा, ये आखिर है क्या? आजकल पेरेंट्स और बच्चों के बीच में हेलीकॉप्टर पेरेंटिंग काफी चर्चा में है ऐसे में आइए आज हम आपको बताते हैं कि हेलीकॉप्टर पेरेंटिंग क्या है इसका मतलब होता है जब पेरेंटिंग के समय पेरेंट्स हेलीकॉप्टर की तरह से बच्चों के सिर पर मंडराते रहते हैं जिसमें बच्चों के पेरेंट्स हर समय बच्चों की निगरानी करते रहते हैं साथ ही बच्चों पर कई चीजों के लिए रोक-टोक करते हैं लगातार रोक-टोक करने से बच्चे पेरेंट्स की बातों को अनसुना करने लगते हैं पेरेंट्स के ऐसे नेचर को ही हेलिकॉप्टर पेरेंटिंग कहा जाता है हेलीकॉप्टर पेरेंटिंग शब्द का सबसे पहले यूज डॉ. हैम गिनोट की 1969 की किताब पेरेंट्स एंड टीनएजर्स में किया गया था हेलिकॉप्टर पेरेंटिंग के कारण बच्चों के कॉन्फिडेंस की कमी हो जाती है और वो खुद से अपने फैसले नहीं ले पाते है यही नहीं किसी भी परेशानी में पढ़ने पर बच्चे उस प्रॉब्लम का हल निकाल पाते हैं साथ ही इससे बच्चों में सोशल स्किल्स की ग्रोथ भी नहीं हो पाती है