क्या होती है पांडा पेरेंटिंग? हर पेरेंट्स का बच्चों की परवरिश करने का अलग तरीका होता है कोई इस मामले में स्ट्रिक्ट होता है तो कोई अपने बच्चों के साथ दोस्तों की तरह होते हैं ऐसे में बच्चों की परवरिश करने के लिए पांडा पेरेंटिंग काफी मशहूर है और चर्चा में है आइए आज हम आपको बताते हैं कि पांडा पेरेंटिंग क्या होती है पांडा पेरेंटिंग एक ऐसी पेरेंटिंग है, जिसमें पेरेंट्स बच्चों को सपोर्ट और गाइडेंस के साथ अपने फैसले खुद लेने की आजादी दी जाती है यह पेरेंटिंग बच्चों को बचपन से ही मजबूत बनाती है और अपने इमोशंस खुद हैंडल करना सिखाती है पांडा पेरेंटिंग में बच्चे स्वतंत्र रूप से अपने फैसले ले सकते हैं इस पेरेंटिंग स्टाइल से बच्चों का कॉन्फिडेंस बढ़ता है साथ ही इससे बच्चों का अपने पेरेंट्स के साथ भी अच्छा बॉन्ड होता है