जींस हर किसी को पसंद होती है

इसे अक्सर लोग रोज ही पहनते है

ऐसे में जींस अधिक यूज होती है और लोग सोचते है इसे कब धोएं

देखा जाएं तो जींस रोज धुलने की चीज नहीं है

अगर इसे रोज धोए तो क्वॉलिटी और रंग दोनो खराब हो जाते है

जींस को मौसम के हिसाब से धोना चाहिए

गर्मी में अधिक पसीना और बारिश में बदबू के कारण जल्दी धोना चाहिए

ऐसे में मौसम के हिसाब से जींस को 4- 5 बार पहनने के बाद धोना चाहिए

वही लाइट कलर की जींस को हर बार पहनने के बाद धो लेना चाहिए

बढ़िया क्वालिटी की जींस 10 बार पहनने पर भी धो सकते है.