अंबानी परिवार के घर के फंक्शन की धूम पूरी दुनिया में होती है

अनंत अंबानी की शादी का पहला प्री- वेडिंग फंक्शन खूब सुर्खियों में था

अब अनंत और राधिका का दूसरा प्री-वेडिंग एक शानदार क्रूज पर होने वाला है

इस प्री वेडिंग पार्टी में टोगा पार्टी भी आयोजित की जाएगी

आखिर क्या है ये टोगा पार्टी, जानिए कैसे कपड़े पहने जाते हैं इसमें

यह एक ग्रीको-रोमन थीम बेस्ड पार्टी होती है

जिसमें गेस्ट एसिएंट रोमन से इंस्पायर्ड कपड़े और फुटवियर पहनकर जाते हैं

इस कॉस्ट्यूम में लोग बेडशीट को खास तरीके से लपेटकर पहनते हैं

इस पार्टी में गेम्स और अन्य चीजें भी रोमन ग्रीक थीम की होती है

इसके साथ-साथ चार दिनों में कई अन्य थीम की पार्टियां भी मनाई जाएगी