हेयर स्टाइल को अलग-अलग नामों से जाना जाता है अगर बात हेयर केयर और स्टाइलिश की हो वहां पर वर्जिन हेयर टर्म का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है क्या आपको मालूम है कि आखिर वर्जिन हेयर का मतलब क्या होता है वर्जिन हेयर 100 प्रतिशत नेचुरल हेयर को कहा जाता है इस प्रकार के हेयर में केमिकल का प्रयोग नही होता जिसका मतलब यह होता है कि बालों को स्टाइलिश,कलर करने के लिए किसी केमिकल का उपयोग नही किया जाता इन बालों के स्टाइल, कलर, बनावट, लम्बाई सब नेचुरल तरीके से हुए होते हैं वर्जिन हेयर की पहचान आप कुछ इस प्रकार से कर सकते हैं वर्जिन हेयर की शाइन, उलझन, स्टेरेंथ सब नेचुरल दिखाई देते हैं