चुटकी में बंद हो जाएगी हिचकी, तुरंत करें ये काम अक्सर अचानक हिचकी आने लगती है, दरअसल डाइजेस्टिव डिसऑर्डर के वजह से हिचकी आती है ऐसे में आइए जानते हैं, हिचकी को चुटकी में बंद करने का उपाय हिचकी लगातार आए तो बिना रुके एक गिलास ठंडा पानी पी लें इससे हिचकी आना काफी हद तक बंद हो जाएगी यदि आपको हिचकी आए तो एक चम्मच शहद खा लें जिससे तुरंत राहत मिलती है दही में नमक मिलाकर खाने से भी हिचकी आना रुक सकता है आमतौर पर ऐसा माना जाता है कि हिचकी आए तो कुछ पल के लिए सांसे थाम लेनी चाहिए हिचकी आने पर अगर कान रगड़ा जाए तो भी राहत मिल सकती है गर्दन पर आइस पैक रखने से भी हिचकी आना बंद हो जाती है