HMPV से बचने के लिए कौन-सा मास्क सही? चीन के बाद अब भारत में HMPV के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं चलिए आज हम आपको बताते हैं कि HMPV से बचने के लिए कौन-सा मास्क सही? CDC के अनुसार इसका सबसे ज्यादा खतरा छोटे बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर इम्यूनिटी वालों को होता है रिपोर्ट्स के अनुसार HMPV के लक्षण काफी हद तक कोरोना से मिलते हैं अगर आप इससे खुद का बचाव करना चाहते हैं तो मास्क का इस्तेमाल करें मास्क की मदद से आप HMPV वायरस से खुद को सुरक्षित रख सकते हैं हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार इसके लिए मास्क N95 काफी प्रभावी है N95 मास्क को इस तरह से बनाया गया है कि यह छोटे पार्टिकल्स को भी रोक लेता है कुछ N95 मास्क को ऐसे डिजाइन किया गया है कि उसमें आपको सांस देने में भी दिक्कत नहीं होगी