गोवा में कई देवी-देवताओं की पूजा की जाती है.



संत फ्रांसिस जेवियर को गोवा के भगवान के रूप में भी जाना जाता है.



संत फ्रांसिस जेवियर को “गोएनचो सैब” कहा जाता है.



जिसका अर्थ है गोवा के संरक्षक संत.



संत फ्रांसिस जेवियर को 1622 में संत घोषित किया गया था.



उनका शव गोवा के बेसिलिका चर्च में रखा गया है.



सेंट फ्रांसिस जेवियर रोमन कैथोलिक इतिहास के सबसे सफल मिशनरियों में से एक थे.



बेसिलिका ऑफ बॉम जीसस' चर्च में सेंट फ्रांसिस जेवियर का शरीर 450 साल से सुरक्षित रखा गया है.



मान्यता है फ्रांसिस जेवियर की डेड बॉडी में आज भी दिव्य शक्तियां हैं, जिस वजह से यह आज तक खराब नहीं हुई.



हर साल इस चर्च को देखने के लिए यहां देश-विदेश से लोग आते हैं.