मानसून जुलाई महीने में शुरू होता है

मानसून आते ही बादल आसमान में बढ़ जाते हैं

बारिश के समय हम उस धीरे-धीरे गिरने वाले बूंदों की आवाज़ सुनते हैं

बारिश की आवाज प्राकृतिक संगीत जैसी होती है

यह मन को आराम और शांति देती है

बारिश की आवाज बचपन की यादें ताजा करती है

इसे सुनकर तनाव कम होता है

यह हमें नेचर के करीब महसूस कराती है

यह पॉजिटिव इमोशंस को जगाती है

यह मन को ताजगी और सुकून देती है