आसमानी बिजली अक्सर बारिश वाले मौसम में गिरती है

तेज बारिश में बिजली गिरने की ज्यादा संभावना होती है

ये बिजली बेहद खतरनाक होती है

किसी इंसान पर बिजली गिरने पर उसकी हालत गंभीर हो सकती है

इसकी वजह है इस बिजली का शक्तिशाली करंट

आमतौर पर घरों में आने वाली बिजली 220 वोल्ट की होती है

मगर आसमान से गिरने वाली बिजली में कई गुना ज्यादा वोल्ट करंट होता है

आसमान से गिरती बिजली में 10 करोड़ वोल्ट करंट होता है

इतना ही नहीं, आसमान से गिरती हुई बिजली की लंबाई 4 से 5 किलोमीटर होती है

इतना करंट लगने पर जान बचने की संभावना बहुत कम होती है