लीजा हेडन और डिनो ललवानी की लव स्टोरी पूरी फिल्मी है डिनो ललवानी एक पार्टी में किसी और महिला से मिलने पहुंचे थे लेकिन, उस पार्टी में लीजा, डिनो से टकरा गईं दोनों की वो मुलाकात प्यार में बदल गई इसके बाद फिल्मी स्टाइल में डिनो ने लीजा को प्रपोज किया रोमांटिक शहर पेरिस में लीजा ने डिनो को शादी के लिए हां कहा अपने एक साल के रिलेशनशिप के बाद दोनों ने 2016 में शादी कर ली लीजा हेडन अभिनेत्री के साथ-साथ फैशन डिजाइनर भी हैं वहीं, लीजा के हसबैंड बिनाटोन नाम की टेलीकॉम कंपनी के प्रेसीडेंट हैं अब लीजा और डिनो अपने 3 बच्चों के साथ हैप्पी लाइफस्टाइल जी रहे हैं