कोमोडो ड्रैगन (वारानस कोमोडोएन्सिस) दुनिया की सबसे बड़ी छिपकली है

इसका वजन 300 पाउंड और लंबाई 10 फीट होती है

जल मॉनिटर ( वारानस साल्वेटर ) दूसरी बड़ी छिपकली है

ये दक्षिण पूर्व एशिया में पाई जाती है

वृक्ष मगरमच्छ, या मगरमच्छ मॉनिटर ( वारानस साल्वाडोरी )

इसकी लंबाई 7-9 फीट से लेकर 16 फीट तक होती है

पेरेंटी या गोअनास ( वावानस गिगेंटस ) चौथी बड़ी छिपकली है

ब्लैक-थ्रोटेड मॉनिटर ( वारानस अल्बिगुलरिस माइक्रोस्टिक्टस ) बड़ी छिपकली है

नील मॉनिटर ( वारानस निलोटिकस ) ऑस्ट्रेलिया में पाई जाती है

लेस मॉनिटर ( वारानस वेरियस ) 31 पाउंड वजन की छिपकली है