महंगाई के दौर में बंगला-गाड़ी का सपना अधूरा सा ही दिखने लगा है लोग अब जैसे-तैसे अपनी कमाई से कुछ बचा पाते हैं और किस्तों में लाइफ एंजोय करते हैं लेकिन दुनिया में कई देश ऐसे भी हैं, जहां बंगला-गाड़ी का सपना पूरा करना बाएं हाथ का खेल है इन देशों में सब कुछ इतना सस्ता है कि आप कम खर्च में एक लग्जरी जिदंगी जी सकते हैं इस देशों की नागरिकता पाकर आप अपने सारे अधूरे सपने पूरे कर सकते हैं सर्बिया एक कल्चरल हेरिटेज कंट्री है, जहां बीजान्टिन, बैरोक और रोमनस्क्यू में 60,000 रुपये में पूरे महीने स्टे कर सकते हैं अमेरिका की प्राचीन संस्कृतियों में मेक्सिको में प्रति माह रहने की लागत 56,000 रुपये तक पड़ सकती है दक्षिण अफ्रीका में विदेशों से ज्यादातर लोग रहने आते हैं. यहां हर महीने 78000 रुपये तक देने पड़ सकते हैं दुनिया के सबसे खूबसूरत देशों में एक वियतनाम में हर महीने 53000 रुपये खर्च हो सकता है मलेशिया घूमने-फिरने, खान-पान और आराम के हिसाब से बढ़िया देश है,जहां लग्जरी लाइफ के लिए 54000 रुपये प्रति महीने देने पड़ेंगे पॉलैंड 23 नेशनल पार्क को लेकर पूरी दुनिया में मशहूर है. ये विदेशियों से 70,000 रुपये महीने तक चार्ज करता है