कहा जाता है कि आधुनिक-युग में समुद्र पर राज करना हो तो पनडुब्बियों (Submarine) का बड़ा बेड़ा होना चाहिए. आज चीन ने इस मामले में बाजी मार ली है, उसके पास सबसे ज्यादा पनडुब्बी हैं. आइए जानते हैं कौन-सा देश किस नंबर पर है..



1. वर्ल्ड ऑफ स्टैटिस्टिक्स की रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया में सबसे बड़ा पनडुब्बियों (Submarine) का बेड़ा चीनी नौसेना का है, जिसके पास 78 पनडुब्बी हैं.



2. दुनिया के सबसे बड़े देश रूस के पास 70 पनडुब्बी हैं.



3. अमेरिका के पास 68 पनडुब्बियों (Submarine) का बेड़ा है.



4. छोटे-से देश उत्तर कोरिया के पास 35 पनडुब्बियां हैं. और ये इस मामले में भारत से भी आगे है. आगे जानिए भारत के पास कितनी पनडुब्बियां हैं...



5. दक्षिण कोरिया की नौसेना के पास 22 पनडुब्बियां हैं.



6. जापान के पास 21 पनडुब्बियों (Submarine) का बेड़ा है.



7. इस्लामिक मुल्क ईरान के पास 19 पनडुब्बियों (Submarine) का बेड़ा है.



8. पनडुब्बियों की संख्या के मामले में 8वें नंबर पर है भारत. इंडियन नेवी के पास 18 पनडुब्बियां हैं.



9. तुर्किए के पास 12 और पाकिस्तान के पास 9 पनडुब्बियां हैं.