जब भी खाने-पीने की बात होती है तो भारत का नाम लिया जाता है यहां हर राज्य में अलग- अलग फूड्स मिलते हैं टेस्ट एटलस ने 100 सबसे खराब फूड्स की सूची जारी की है ये हैं इनमे से कुछ व्यंजन इसमें भारत की आलू बैंगन भी 60वें नंबर पर शामिल है इसमें सबसे पहले है आइसलैंड की हकार्ल दूसरे नंबर पर अमेरिका का रेमन बर्गर है लिस्ट में थर्ड नंबर पर है इजरायल की डिश यरुशलम पुगे इसमें चौथे नंबर पर है स्वीडन का कल्वसिल्टा इस लिस्ट में ऐसे और कई फूड आइटम्स हैं