लिवर शरीर का महत्वपूर्ण अंग है, इसे शरीर का फैक्ट्री कहा जाता है. शरीर के 500 से ज्यादा काम अकेले लीवर ही करता है. लिवर के सही तरीके से काम ना करने पर खाना पचाने में दिक्कत होने लगती है. लिवर में होने वाली एक बीमारी है असाइटीस. असाइटीस की बीमारी में पेट में पानी भर जाता है. ये पानी या फ्लूड छाती और फेफड़े तक पहुंच जाता है. असाइटीस बड़ा हो जाता है तो पेट में सूजन होने लगती है. असाइटीस जब गंभीर हो जाती है, तब सांस लेने में दिक्कत होने लगती है. इसकी वजह से बवासीर की समस्या भी होती है. असाइटिस होने पर डाइट को बढ़ाए बिना ही वजन बढ़ने लगता है.