पानी में मानव शरीर पर पड़ने वाले प्रभावों पर एक शोध किया गया है

साइंटिस्ट जोसेफ डिटूरी 93 दिन तक अटलांटिक सागर में रहें थे

डिटूरी के शारीरिक परीक्षण में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं

समुद्र में जाने के बाद उन्हें कई तरह के फायदे हुए

उनके विटल्स और टेलोमेरेस पहले की तुलना में 20 प्रतिशत बढ़े हैं

ये आमतौर पर उम्र बढ़ने के साथ कम हो जाते हैं

पहले की तुलना में उनके 10 गुना ज्‍यादा स्टेम सेल भी हैं

अब डिटूरी को 66 फीसदी ज्‍यादा गहरी नींद आती है

उनका कोलेस्ट्रॉल में 72 अंकों तक कम हो गया है

वैज्ञानिकों का दावा है कि उनके जीवन के दस साल और बढ़ गए हैं