पाकिस्तान के पहले पीएम का नाम लियाकत अली था उनका जन्म 1 अक्टूबर 1895 को करनाल में हुआ था अविभाजित भारत में जवाहर लाल नेहरू के नेतृत्व में भारत में अंतरिम सरकार बनी तब जवाहरलाल नेहरू पीएम बने और मुस्लिम लीग के नेता लियाकत अली पहले वित्त मंत्री बंटवारे के बाद पाकिस्तान एक अलग मुल्क बना तब लियाकत अली पाकिस्तान के पहले पीएम बने उन्होंने 14 अगस्त, 1947 को पाकिस्तान के पहले पीएम के तौर पर शपथ ली सत्ता संभालने के साथ ही उन्हें कुर्सी से हटाने की कोशिश भी शुरू हो गई वह 16 अक्टूबर 1951 तक पाकिस्तान के पीएम रहे दरअसल, 16 अक्टूबर को उनकी हत्या कर दी गई.