स्नैक्स यानी नमकीन भारतीयों को खूब पसंद आते हैं



यही कारण इनका बाजार भी बहुत बड़ा है



अभी इंडियन स्नैक्स मार्केट का साइज करीब 65 हजार करोड़ रुपये का है



इसमें सबसे ज्यादा हिस्से के साथ हल्दीराम नंबर एक ब्रांड है



हल्दीराम के पास अभी 9,215 करोड़ रुपये का बाजार है



दूसरे नंबर पर है बहुराष्ट्रीय कंपनी पेप्सिको



जिसके पास 6,430 करोड़ रुपये का बाजार है



तीसरे नंबर पर बालाजी वेफर्स है



जिसका बाजार में शेयर 5,296 करोड़ रुपये का है



लेकिन लोकल प्रोडक्ट का कब्जा करीब 44 हजार करोड़ के मार्केट पर है