लॉक नेस स्कॉटलैंड में मौजूद एक बहुत बड़ा मीठे पानी का झील है इस झील को मौत का कुआं भी माना जाता है लॉक नेस की कई रहस्यमय कहानियां फेमस हैं कहा जाता है इस झील में एक लॉक नेस मॉन्स्टर नाम का एक जीव रहता है जिसे एक बार नहीं बल्कि कई बार देखा गया है एक कहानी के मुताबिक इस झील में हजारों साल पहले डायनासोर रहते थें एक खबर के अनुसार लॉक नेस मॉन्स्टर को सबसे पहले 2006 में देखा गया था इस जीव को एक वाइल्ड फोटोग्राफर ने अपने कैमरे में कैद किया था एक खबर के मुताबिक 2012 में भी लॉक नेस मॉन्स्टर को देखा गया था कई लोगों का मानना है कि जिसने भी इस मॉन्स्टर को देखा था उनके सपने में केवल मॉन्स्टर दिखाई देता है