लोहड़ी पंजाबी समाज का एक बड़ा ही विषेश पर्व है.



ये हर साल मकर संक्रांति के पहले मनाया जाता है.



इस दिन शाम के समय गोबर के उपले और लकड़ियां एक जुट करके जलाई जाती है.



और फिर उसमे लोग तिल, मक्का, मौसमी अनाज और रेवाड़ी आग में डालते हैं.



और फिर आग के चारों ओर परिक्रमा करके अच्छी फसल की प्राथना करते हैं.



जानते है की 2024 में लोहड़ी का पर्व कब मनाया जायेगा.



ये त्योहार वैसे तो 13 जनवरी को मनाया जाता है.



पर क्योंकि इस बार सूर्य देव मकर राशि में 15 जनवरी को प्रवेश कर रहें.



इस वजह से इस बार लोहड़ी 13, 14 जनवरी दोनों ही दिन मनाई जाएगी.