भारत में अनेक रेलवे स्टेशन हैं भारत में सबसे ज्यादा अक्षरों वाला रेलवे स्टेशन चेन्नई में है इसका नाम पुरची थलाइवर डॉ एम जी रामचंद्रन सेंट्रल रेलवे स्टेशन है (Puratchi Thalaivar Dr. M. G. Ramachandran Central Railway Station) इससे पहले इस स्टेशन का नाम चेन्नई सेंट्रल था 2019 में चेन्नई सेंट्रल का नाम बदलकर ये रखा गया था इससे पहले आंध्र प्रदेश में सबसे ज्यादा अक्षरों वाला रेलवे स्टेशन था इस स्टेशन का पूरा नाम हैं - वेंकटनारसिम्हाराजुवरिपेटा बता दें कि भारत में सबसे छोटे नाम वाला रेलवे स्टेशन इब (IB) है यह स्टेशन ओडिशा के झारसुगुडा में स्थित है