पाकिस्तान में भारत की तरह कई नदियां हैं

इनमें से सबसे लंबी Indus River है

इसे सिंधु नदी भी कहा जाता है

यह नदी एशिया की सबसे लंबी नदियों में से एक है

सिंधु नदी का उद्गम स्थल तिब्बत है

पाकिस्तान में प्रवेश करने से पहले यह भारत से होकर जाती है

इसकी कुल लंबाई 3180 किलोमीटर है

भारत में यह 1114 किलोमीटर का रास्ता तय करती है

इंडस वैली सभ्यता इसी नदी के किनारे विकसित हुई थी