सबसे लंबी दूरी तय करती वाली ट्रेन विवेक एक्सप्रेस है

लेकिन क्या आप जानते हैं सबसे लंबी दूरी तय करने वाली सुपरफास्ट ट्रेन कौन सी है

यह ट्रेन केरला के तिरुवनन्तपुरम सेंट्रल से असम के सिलचर के बीच चलती है

12507 नंबर की इस ट्रेन का नाम Aronai Superfast Express है

यह भारत के 8 राज्यों बिहार, असम, झारखंड, बंगाल, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल से होकर गुजरती है

यह ट्रेन 3,925 किलोमीटर की दूरी तय करती है

यह तिरुवनन्तपुरम सेंट्रल से शुक्रवार की शाम 04:55 बजे निकलती है और चौथे दिन शाम 7 बजे सिलचर पहुंचती है

यह ट्रेन इस दौरान 74 घंटे और 5 मिनट का समय लेती है

वापसी के दौरान यह 74 घंटे और 35 मिनट का समय लेती है

इसमें 4 AC III टियर, 1 AC II टियर, 11 स्लीपर कोच हैं