ये हैं भगवान राम के वंशज!



जयपुर राजघराने की महारानी पद्मिनी ने एक इंटरव्यू के दौरान बताई ये बात



महारानी पद्मिनी ने खुद को भगवान श्रीराम का वंशज होने का दावा किया



महारानी के मुताबिक, भगवान श्रीराम के बेटे कुश के परिवार के असली वंशज वहीं हैं



रानी ने बताया कि उनके पति भवानी सिंह कुश के 309 वें वंशज थे



महारानी पद्मिनी और भवानी सिंह का कोई बेटा नहीं है



हालांकि दोनों की एक बेटी जरूर है जिसका नाम दीया है



दीया का विवाह नरेंद्र सिंह के साथ हुआ है



दीया के जो बेटे हुए हैं उन्हें नाना और नानी ने अपना वारिस बनाया



सिरोही राजघराना भी खुद को श्रीराम का वंशज बताता है