संपत्ति को सुरक्षित रखने के लिए कई लोग बैंक लॉकर का यूज करते हैं



बैंक लॉकर कोई भी बहुमूल्य संपत्ति को रखने का विकल्प देता है



लॉकर में रखी चीजें ज्यादा सुरक्षित मानी जाती हैं



लेकिन अगर आग लग जाए या फिर आपकी संपत्ति चोरी हो जाए



तो बैंक इसका हर्जाना भरता है



लॉकर के लिए आपको हर साल रेंट देना पड़ता है



अगर रेंट 2000 रुपये सालाना दिया जाता है तो...



ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक, बैंक की ओर से आपकी संपत्ति को नुकसान होने पर 2 लाख तक का भुगतान होगा



आरबीआई ने बैंकों से कहा है कि नया लॉकर एग्रीमेंट जारी करें



साथ ही ग्राहकों से फ्रेश एग्रीमेंट 31 दिसंबर तक साइन करवाना होगा