नहाने से डरते थे फ्रांस के राजा लुई चौदहवें

उन्होंने 1643 से 1715 तक किया था फ्रांस पर हुकूमत

लुई 14वें फ्रांस पर किया था कुल 72 वर्षों तक राज

दुनिया में सबसे लंबे समय तक हुकूमत करने वाले पहले राजा हैं लुई 14वें

उनके पिता लुई 13वें की मृत्यु टीबी रोग से हो गई थी

जिसके बाद उन्होंने केवल 4 वर्ष की छोटी उम्र में गद्दी संभाली

लुई 14वें पूरी जिंदगी में केवल तीन बार ही किए थे स्नान

फ्रांस में 17वीं शताब्दी में ये माना जाता था कि नहाने से बीमारी फैलती है

वहां ऐसा मानना था कि जो कम नहाएगा वह उतना ही ज्यादा स्वस्थ रहेगा

इसलिए राजा लुई 14वें को नहाने से डर लगता था

वह दुर्गंध से बचने के लिए करते थे परफ्यूम का उपयोग