मेष राशि- आप किसी बात को लेकर जीवन साथी से थोड़ा सा नाराज हो सकते हैं.



वृषभ राशि- एक दूसरे का साथ देंगे, आप दोनों मूवी या डिनर डेट के लिए जा सकते हैं.



मिथुन राशि- आज का दिन लव रिलेशनशिप वालों के लिए थोड़ा मुश्किल रहेगा.



कर्क राशि-  शादीशुदा लाइफ में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.



सिंह राशि- प्यार के लिहाज से दिन मिलाजुला रहेगा.



कन्या राशि- आप दोनों एक साथ कई महत्वपूर्ण निर्णय लेंगे.



तुला राशि- आज आप अपने पार्टनर की हेल्थ को लेकर टेंशन में रहेंगे.



वृश्चिक राशि- शादीशुदा लोगों की जिंदगी में आपसी मतभेद को लेकर परेशानियां आएंगी.



धनु राशि- आपका पार्टनर आपसे कुछ समय मांग सकता है.



मकर राशि- आज आपका मन किसी बात को लेकर अंदर ही अंदर चिंतित रहेगा.



कुंभ राशि- आज आप आगे बढ़ कर अपने पार्टनर के साथ खड़े रहेंगे.



मीन राशि- आज लव पार्टनर के साथ कुछ फुरसत के पल बिताएंगे.