लव बाइट का प्रेमियों के बीच क्रेज बना हुआ है लव बाइट में एक व्यक्ति दूसरे की स्किन को चूसता या काटता है इससे ब्ल्ड वेसल्स फट जाती हैं और स्किन पर लाल निशान पड़ जाते हैं लेकिन ऐसा करने से ब्लड क्लॉट होने का भी खतरा रहता है इससे दिमाग में खून का बहाव कम हो जाता है इस स्थिति में स्ट्रोक की संभावना बढ़ जाती है ऐसे कई केस आए, जिसमें ब्लड क्लॉट की वजह से दिक्कत हो गई थी ऐसे मामले ज्यादा टाइट लव बाइट के वजह से होते हैं लव बाइट की वजह से स्किन में घाव पैदा हो सकता है इससे कुछ संक्रमण रोग होने की संभावना भी बढ़ जाती है