रिश्ते बनाना जितना मुश्किल है इसे निभाना उतना ही कठिन होता है. अक्सर कुछ चीजें रिश्ते में दूरियों की वजह बन जाती हैं. आइए जानतें है आज की 5 लव टिप्स स्पष्टता रखें: जब आप अपने साथी से कुछ कहते हैं तो स्पष्ट होने का प्रयास करें स्पष्ट होने से आपके साथी को आपकी बात समझने में मदद मिलेगी. समय बिताने का तरीका: एक समझौता करें कि आप दोनों के लिए समय निकालें. आप एक साथ घूमने जाएं या फिर एक दूसरे के साथ कुछ शांत वक़्त बिताएं. सराहना करें: जब आपके साथी ने कुछ अच्छा किया हो, तो उन्हें सराहना करें. एक दूसरे की बात सुनें: जब आप अपने साथी से बात कर रहे होते हैं, तो उन्हें सुनें. उनकी राय को समझने से आप उनसे अधिक संवेदनशील रूप से जुड़ सकते हैं. संतुलित बनें: अपने साथी के साथ संतुलित बनें. संतुलित होने से आपके रिश्ते और मजबूत हो सकते हैं.