रामानंद सागर के शो रामायण में दारा सिंह ने हनुमान की भूमिका निभाई थी दारा सिंह की लव स्टोरी काफी दिलचस्प है दारा सिंह ने दो शादियां की हैं सबसे पहले एक्ट्रेस मुमताज के साथ उनका रिश्ता रहा बॉलीवुड में दारा सिंह ने मुमताज संग कई फिल्में भी कीं धीरे-धीरे दोनों के बीच दूरियां पनपने लगी और वे अलग हो गए 1937 में दारा सिंह ने बचनो कौर नाम की लड़की से शादी की शादी के 6 महीने बाद ही दोनों अलग हो गए 1961 में दारा सिंह ने सुरजीत कौर से दूसरी शादी की दारा सिंह की दूसरी पत्नी से ही हैं विंदू दारा सिंह