आइए जानते हैं प्रेम संबंधों के मामले में



आपके लिए कैसा रहेगा यह सप्‍ताह.



मेष राशि-
आपकी लव लाइफ में आपसी प्रेम में वृद्धि होगी.


वृषभ राशि-
कोई सुखद समाचार मिलेगा एवं लव लाइफ रोमांटिक रहेगी.


मिथुन राशि-
अपने साथी के साथ सुंदर भविष्य के लिए कुछ प्लानिंग मूड में जा सकते हैं.


कर्क राशि-
लव लाइफ में कुछ कष्ट अचानक से बढ़ सकते हैं.


सिंह राशि-
आपकी रोमांटिक लाइफ़ में काफ़ी रौनक़ रहेगी.


कन्या राशि-
अपने साथी के साथ भविष्य के लिए कुछ ठोस निर्णय भी ले सकते हैं.


तुला राशि-
अपने प्रेम संबंध को लेकर थोड़ा सा आलस्य में रहेंगे.


वृश्चिक राशि-
आपसी प्रेम में बेहतर स्थितियां बनती जाएंगी.


धनु राशि-
आपकी लव लाइफ के लिए एक खट्टा मीठा सप्ताह है.


मकर राशि-
अपनी लव लाइफ में धैर्य के साथ किसी भी निर्णय पर पहुंचना चाहिए.


कुंभ राशि-
साथी की सेहत में कुछ कष्ट बढ़ सकते हैं.


मीन राशि-
रोमांस की आपके जीवन में धीरे एंट्री होगी.