शास्त्रों में देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने के कई उपाय हैं. कहते हैं देवी लक्ष्मी व्यक्ति पर मेहरबान होने से पहले उसे कई तरह के संकेत देती हैं.

कबूतर का घर में आना मां लक्ष्मी की कृपा को दर्शाता है. सफेद कबूतर दिख जाए तो सोया भाग्य जाग उठता है. ये धन लाभ का संकेत देते हैं.

मां लक्ष्मी उल्लू की सवारी करती है. शकुन शास्त्र के अनुसार अगर रात
में घर के पास उल्लू नजर आए तो ये पूरे साल धन-दौलत में वृद्धि का संकेत है.


घर के निकट नीलकंठ का दिखना संपत्ति, शुभ कार्य में सफलता और वाहन प्राप्ति की ओर इशारा करता है. नीलकंठ देवी लक्ष्मी का प्रिय पक्षी है.

घर में किसी चीड़िया का घोंसला बनाना काफी शुभ माना जाता है. ये आपकी आर्थिक स्थिति में मजबूती आने का संकेत है. ये घर में खुशियां लाते हैं.

घर की मुंडेर पर जोड़े में तोता दिखाई दे तो ये सौभाग्य में वृद्धि होने का संकेत माना जाता है. इससे वैवाहिक जीवन में सुख बढ़ता है.

एक प्राचीन मान्यता के अनुसार किसी व्यक्ति के घर में दो मुंह वाला सांप दिख जाए तो ये मां लक्ष्मी के उस जगह निवास का संकेत माना जाता है.

दिवाली की रात घर की दीवारों पर छिपकली का दिखना मां लक्ष्मी का आगमन माना गया है. गृह प्रवेश में छिपकली दिखे तो इससे पूर्वजों का आशीर्वाद प्राप्त होता है.