हिंदू धर्म में किस अंक को सबसे ज्यादा शुभ माना जाता है.



हिंदू धर्म का लकी नंबर है 18 जो बहुत ही ज्यादा शुभ माना जाता है.



18 नंबर का योग है 1+8-=9, यानि अंक 9 मंगल ग्रह का अंक है.



9 अंक हिंदू धर्म के लिए बहुत मायने रखता है.



9 अंक 18 से बना, हिंदू धर्म में 18 पुराण हैं.



साथ ही 18 विद्याएं हैं, जिसमें छ वेदांग और चार वेद हैं.



इनके साथ ही मीमांसा, न्यायशास्त्र, पुराण, धर्मशास्त्र, अर्थशास्त्र, आयुर्वेद, धनुर्वेद और गंधर्ववेद मिलकार 18 तरह की विद्याएं होती हैं.



मां भगवती के 18 प्रसिद्ध स्वरूप हैं.



साथ ही मां भगवती की 18 भुजाएं हैं.



कालचक्र के भी 18 भेद होते हैं. जिसमें एक संवत्सर, पांच ऋतुएं और 12 महीने होते हैं.



इसीलिए हिंदू धर्म में 18 यानि 9 अंक को बेदह शुभ माना गया है.