19 नवंबर, सदी का सबसे बड़ा
चंद्र ग्रहण लग रहा है


इस दिन कार्तिक पूर्णिमा है



चंद्र ग्रहण वृषभ राशि और
कृत्तिका नक्षत्र में लग रहा है


चंद्र ग्रहण टाइम: प्रात: 11: 34 मिनट
से शाम 5: 59 मिनट तक


भारत में असम और अरुणाचल प्रदेश
में चंद्र ग्रहण को देखा जा सकता है


भारत पर चंद्र ग्रहण का प्रभाव नहीं होगा



नासा के अनुसार चंद्र ग्रहण
3 घंटे, 28 मिनट और 23 सेकंड तक रहेगा


चंद्र ग्रहण के दौरान
चंद्रमा लाल रंग का हो जाएगा


अगल चंद्र ग्रहण
16 मई 2022 को लगेगा


19 नवंबर को चंद्र ग्रहण के दौरान
सूतक नहीं लगेगा