भारत में वैसे तो कई नदियां बहती हैं

आमतौर पर सारी नदियां समुंद्र में जाकर मिलती है

लेकिन एक ऐसी नदी भी है जो कभी समुंद्र में नहीं मिलती

आइए आपको इस अनोखी नदी के बारे में बताते हैं

यह नदी राजस्थान के पश्चिमी भाग में बहती है

इस नदी का नाम लूनी नदी है

यह नदी अजमेर के नाग पहाड़ से निकलती है

पश्चिमी राजस्थान को पानी देते हुए कच्छ के रण में विलीन हो जाती है

इसकी कुल लंबाई 320 किलोमीटर है

नाग पहाड़ अजमेर से निकलने के बाद लूनी नदी का पानी बालोतरा तक मीठा रहता है.