घर में मां लक्ष्मी की मूर्ति रखते हुए इन बातों का ध्यान अवश्य रखें.

वास्तु के अनुसार मां लक्ष्मी की सही तस्वीर या मूर्ति का घर में होना शुभ माना जाता है.

घर में पैसों की तंगी नहीं होती और व्यक्ति धनवान बना रहता है. इसलिए घर में ऐसी मूर्ति का चुनाव करें.

मां लक्ष्मी कमल पुष्प के आसन पर बैठी हैं और साथ में हाथी हो. हाथी ने सुंड में कलश पकड़ा हो.

मां लक्ष्मी कमल के फूल पर बैठी हो और हाथी सिक्कों की बारिश कर रहे हों. ऐसी तस्वीर धन-वैभव देती है.

मां लक्ष्मी के साथ भगवान विष्णु भी हो तो घर में कोई संकट नहीं रहता. जीवन खुशहाली से बितता है.

गलती से लक्ष्मी जी की खड़ी फोटो न लगाएं. इसे वर्कप्लेस पर लगाया जा सकता है.

मान्यता है कि मां लक्ष्मी के साथ गणेश जी की फोटो लगाने से वे नाराज हो जाती हैं.

केवल दिवाली को छोड़कर मां लक्ष्मी के साथ गणेश जी की फोटो न लगाएं.

मां लक्ष्मी अपने वाहन उल्लू पर विराजमान हो. साथ ही मां लक्ष्मी के साथ विष्णु जी की फोटो लगाएं.