मानवी गागरू ने बॉयफ्रेंड कुमार वरुण संग 23 फरवरी को कोर्ट मैरिज की है



मानवी और वरुण ने शादी के बाद मुंबई में रिसेप्शन पार्टी रखी



इसमें कई बॉलीवुड सेलेब्स शामिल हुए



इस रिसेप्शन में मानवी की को स्टार सयानी गुप्ता ने भी शिरकत की थी



सयानी इंडियन आउटफिट में इस पार्टी में पहुंची



सयानी के अलावा बानी जे भी अपनी दोस्त के रिसेप्शन का हिस्सा बनी



इस खास मौके पर बानी साड़ी पहनकर पहुंची



मिर्जापुर फेम रसिका दुग्गल को भी इस रिसेप्शन में देखा गया



रसिका का वेस्टर्न लुक उनपर काफी जच रहा था



गजराज राव ने भी इस पार्टी में शिरकत की



पत्रलेखा ब्लैक ऑउटफिट में बेहद सुंदर दिखीं



सृती झा ने अपने अंदाज से तो महफ़िल ही लूट ली