छोटे पर्दे पर काफी एक्टर नाम और शोहरत कमाने के लिए अपनी किस्मत आजमाते हैं लेकिन कुछ सितारे होते हैं जो सिर्फ अपने पैशन के लिए काम करते हैं पैसों की कमी न होने पर भी अपने सपने के लिए एक्टिंग करके मेहनत करते हैं आराम की जिंदगी छोड़ टीवी पर मेहनत करके नाम कमाने वाले इन सितारों के बारे में जाने बड़े अच्छे लगते है के राम यानी नकुल मेहता ने उदयपुर की रॉयल फैमिली में जन्म लिया था कुशाल टंडन के पिता उत्तर प्रदेश की ट्रांसपोर्ट यूनिट के प्रेसिडेंट और उनके दादा एक पॉलिटिशियन रह चुके हैं करन कुंद्रा के पिता एक काफी सफल बिजनेस के मालिक हैं टीवी की काव्या यानी मदालसा ने एक्ट्रेस शीला शर्मा और फिल्म निर्माता एवं प्रोड्यूसर सुभाष शर्मा के घर जन्म लिया सौम्या टंडन के पिता विक्रम यूनिवर्सिटी के HOD रह चुके हैं यह रिश्ता क्या कहलाता है की मोहेना कुमारी रिवा की रॉयल फैमिली की राजकुमारी हैं