युक्ति कपूर एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं लेकिन वो कितनी पढ़ी लिखी हैं बहुत कम लोग जानते हैं
युक्ति कपूर का जन्म 1992 में 18 मई को हुआ था
युक्ति ने अपनी स्कूलिंग Seedling Public School से की
युक्ति के पास बी.कॉम की डिग्री है
हालांकि युक्ति ने किस कॉलेज से पढ़ाई की है इसके बारे में जानकारी नहीं है
यु्क्ति ने नन्ही सी कली मेरी लाडली से डेब्यू किया था
युक्ति को शॉपिंग, कूकिंग और डांसिंग बेहद पसंद है
युक्ति अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं
हालांकि युक्ति ने कभी ऑफिशियल तौर पर अपने रिश्ते को स्वीकार नहीं किया