मदरसे का मतलब है ऐसी जगह जहां शिक्षा दी जाती है

आमतौर पर मदरसे धार्मिक विद्यालय की तरह होते हैं

मदरसों में मुस्लिम धर्म से सम्बंधित शिक्षा दी जाती है

आम स्कूलों की तरह मदरसों को भी मान्यता लेनी होती है

हालांकि, कुछ मदरसों के पास मान्यता नहीं होती

मदरसों की अपनी फीस होती है, जैसे किसी दूसरे स्कूल की

ज्यादातर मदरसे मुस्लिमों के दान से चलते हैं

कुछ मदसरे सरकारी अनुदान से भी चलते हैं

इन स्कूलों में दूसरे स्कूलों की तरह ही कोर्स होते हैं

उर्दू के साथ इस्लाम की पढ़ाई कराई जाती है

मदरसे दरस-ए-निजामिया के कोर्स या सिलेबस को फॉलो करते हैं