प्रोड्यूसर मधु मंटाना की मेहंदी सेरेमनी, आमिर खान समेंत पहुंचे सेलेब्स फिल्म प्रोड्यूसर मधु मंटेना और योगाचार्य इरा त्रिवेदी शादी करने जा रहे हैं कपल 11 जून यानी रविवार को सात फेरे लेने वाले हैं इरा त्रिवेदी ने अपनी मेहंदी सेरेमनी के मौके पर अपने होने वाले पति मधु मंटेना के साथ कई पोज दिए इरा अपने हाथों की मेहंदी फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं मधु मंटेना और इरा त्रिवेदी की मेहंदी सेरेमनी पर कई स्टार्स ने शिरकत की इरा त्रिवेदी की आज यानी 10 जून को मेहंदी सेरेमनी थी आमिर खान भी अपने खास दोस्त की मेहंदी सेरेमनी में पहुंचे थे इरा त्रिवेदी ने मेहंदी सेरेमनी के मौके पर व्हाइट लहंगा के साथ पिंक डुपट्टा पहना हुआ था वहीं मधु मंटेना ने इस खास मौके पर कुर्ता-पायजामा पहना हुआ था